logo

"जनहित में गंभीर मामला", "पत्रकार की सुरक्षा पर सवाल",

पत्रकार को जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज

प्रयागराज, 15 जुलाई 2025:
प्रयागराज निवासी एवं ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य श्री चंदन कुमार द्विवेदी ने पुलिस में एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने एस.आई. क्रेवा कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ शाखा में पदस्थ क्लस्टर क्रेडिट मैनेजर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह पर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

श्री द्विवेदी वर्तमान में प्रयागराज स्थित शाखा में शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 15 जुलाई 2025 को एक प्रॉपर्टी लोन से जुड़ी फाइल के संबंध में चर्चा के दौरान श्री सिंह ने उन्हें फोन पर न केवल अशोभनीय भाषा में बात की, बल्कि उन्हें 10–12 लोगों को भेजकर उठवा लेने की धमकी भी दी।

उक्त धमकी मोबाइल नंबर 8787071773 से दी गई, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग श्री द्विवेदी के पास सुरक्षित है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि भविष्य में उन्हें या उनके परिवार को कोई हानि होती है, तो इसके लिए ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह सीधे जिम्मेदार होंगे।

इस घटना को लेकर श्री द्विवेदी ने थाना झूंसी में लिखित शिकायत दी है और मांग की है कि उक्त अधिकारी के विरुद्ध विधिसम्मत धाराओं में FIR दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए।

एक पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने इस तरह की धमकी को लोकतंत्र और पत्रकारिता पर सीधा हमला करार दिया है। श्री द्विवेदी ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई हो, जिससे समाज में भय और अराजकता का माहौल न पनपे।

39
1975 views