श्री श्याम साई कोलोनाइजर्स और नागरिक गृह निर्माण समिति ने लोगो के साथ किया धोखा
श्री श्याम साई कोलोनाइजर्स और नागरिक गृह निर्माण समिति ने लोगो को फर्जी पट्टे बाँटेइन लोगो ने जनता से पैसे लेकरराम सिंह पुरा रोड भाटेड पर लक्ष्मी नगर सेकंड के नाम से इन्होंने एक कॉलेज कॉलोनी काटी गई जिसमें लोगों से पैसे लेकर फर्जी पट्टे दिए और आज उस कॉलोनी में जाकर लोग अपना मकान बना रहे हैं बाउंड्री कर रहे हैं तो वहां पर किसान उनका कब्जा नहीं करने दे रहा है इन लोगों ने किसान को पैसे नहीं दिए और लोगों को फर्जी पट्टे दिए हैं इससे बहुत सारे लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है इनके ऊपर उचित कार्रवाई करने के लिए कोर्ट में लोगों नेअर्जी दाखिल की है इसमें मुख्य आरोपी श्री गिर्राज जांगिड़ राकेश खोलिया रविंद्र सिंह चौहान कैलाश सिंह और शिमला कंवर है