logo

*नशे से दूरी है जरूरी*

*आईजी रीवा गौरव राजपूत ने जिस तरह से नशे के विरुद्ध मुहिम छेड़ी है क्षेत्र में व्यापक असर देखने को मिलने लगा है। कहते है न कि मजबूत इच्छा शक्ति और बुलंद हौसलों के साथ किया जाने वाला हर काम सफलता की असीम बुलंदियों तक जाता है। रीवा रेंज में पदस्थापना के साथ जिस कार्ययोजना के साथ उन्होंने नशे के विरुद्ध अभियान की शुरुआत की अपने महकमे के साथ साथ जन जन तक अपने मजबूत इरादों को जाहिर किया काबिले तारीफ है।*

51
1801 views