logo

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024

केंद्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की लिस्ट जारी कर दी है और देश के सबसे साफ शहर बनकर उभरे हैं —

* अहमदाबाद (गुजरात) – देश का सबसे साफ शहर
* भोपाल (मध्य प्रदेश) – दूसरे स्थान पर
* लखनऊ (उत्तर प्रदेश) – तीसरे नंबर पर, जिसने पिछले साल के 44वें स्थान से लंबी छलांग लगाई

लखनऊ ने एक साल में 41 पायदान ऊपर चढ़कर दिखाया कि अगर इरादा हो तो बदलाव मुमकिन है। ये नतीजे सिर्फ शहरों की नहीं, वहाँ के हर नागरिक की सफाई के प्रति ज़िम्मेदारी और प्रयास का सम्मान हैं।
.
.


[Swachh Survekshan 2024, Clean City India, Swachh Bharat, Ahmedabad Clean City, Bhopal Top City]

12
436 views