logo

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में आज उप जिलाधिकारी बहेड़ी को ज्ञापन सौंपा।

संवाददाता विमल सिंह बरेली

बरेली। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में आज उप जिलाधिकारी बहेड़ी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बहेड़ी क्षेत्र में किसानों की समस्या को आकर्षित कराना है। व उनका निष्कारण किया जाना आवश्यक है। 1. क्षेत्र में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला बनाना अत्यंत आवश्यक है।
2. नारायण नगला कताई रोड पर ओवरलोडिंग गाड़ियां खनन की मिट्टी रेता लेकर चल रही है जिसमें आए दिन दुर्घटना होती है। जबकि शासन से अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग दोनों ही बंद हैं। परंतु बहेड़ी में अवैध धंधा जोरों पर है इसे तत्काल बंद कराया जाए। 3. केसर सूगर मिल बहेड़ी पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है। परंतु शासन प्रशासन द्वारा मिल के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि किसान की आर्थिक संकट के कारण कमर टूट चुकी है अतः केसर मिल से किसानों का तत्काल भुगतान कराया जाए। 4. क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की भयंकर समस्या किसी भी सब स्टेशन से आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं हो रही है। ट्रिपिंग की समस्या बड़ी भयंकर है। शिकायत के बावजूद भी अधिकारी कोई समस्या का समाधान नहीं करते बहेड़ी नगर क्षेत्र में मोहल्ला सकलैन नगर में घरों के ऊपर 11000 की लाइन जा रही है जिसमें आए दिन दुर्घटना होती रहती है। विद्युत विभाग के अधिकारी शिकायत के बाद भी आज तक लाइन नहीं हटाई गई है। उन्होंने कहा समस्या का समाधान एक सप्ताह में नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। इसी बीच महासचिव ठाकुर अनुजसिंह,प्रदेश सचिव दानिश बाबा,तहसील अध्यक्ष अमरपाल चौधरी,अजीत चौधरी,सार्थक संधू,अनीश,नदीम,बिलाल यादि लोग मौजूद रहे।

0
19 views