logo

रेलवे की बड़ी पहल,मैलानी-नानपारा ब्रॉड गेज कनेक्टिविटी को मंजूरी

रेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के बहराइच एवं खीरी जनपदों में रेल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए खीरी-रायबोझा के मध्य नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के निर्माण तथा मैलानी- खीरी एवं नानपारा-रायबोझा खंड के आमान परिवर्तन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी प्रदान की है।

इस परियोजना की लागत 3.58 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है और इसका उद्देश्य हिमालय की तराई के क्षेत्रों को देश के ब्रॉड गेज नेटवर्क से जोड़ना है, जिससे यह क्षेत्र विकास की मुख्यधारा में जुड़ेगा।

*परियोजना के लाभ*

इस परियोजना के पूर्ण होने के पश्चात मैलानी से नानपारा तक ब्रॉड गेज मार्ग उपलब्ध होगा, जिससे इस क्षेत्र से दिल्ली सहित देश के पश्चिमी और उत्तरी भागों के साथ ही पूर्वी भारत, पीलीभीत एवं उत्तराखंड तक सीधा रेल संपर्क संभव हो सकेगा।

इस रेल कनेक्टिविटी के सशक्त होने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यहाँ के वन्य एवं कृषि उत्पादों को देश के महानगरों तक भेजना और विपणन करना अधिक सरल एवं सुलभ हो जाएगा।

*परियोजना की विशेषता*

प्रस्तावित नई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन 'दुधवा राष्ट्रीय उद्यान' के बाहर से होकर निर्मित की जाएगी, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। इस सर्वे के आधार पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी।

56
1074 views