logo

म्योरपुर. ट्रेलर गाड़ी से बरामद हुआ साढ़े बाइस लाख रुपए कीमत की गांजा, एक आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी म्योरपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रासपहरी में बभनी मुर्धवा रोड पर बंद पड़े केरल ढाबा के पास एक ट्रेलर गाड़ी खड़ी है जिस पर गांजा लदा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी म्योरपुर मय टीम मौके पर पहुंचकर ट्रेलर संख्या UP67AT8493 की चेकिंग की गयी तो ट्राला के तल में बने गुप्त बाक्स से चार बोरियों में कुल 92 किलो 460 ग्राम मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये) बरामद हुआ तथा मौके से एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इस बरामदगी व गिरफ्तारी में थाना म्योरपुर पर धारा 8/20/27ए/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की है।

वहीं टेलर चालक अरुण कुमार यादव पुत्र मोतीलाल निवासी दीघा थाना धनगाई जिला भोजपुर बिहार गिरफ्तार पूछताछ में चालक ने जानकारी दी कि यह ट्रेलर बिहार के औरंगाबाद जिले के थाना दाउदनगर के बासन बीघा निवासी राजकुमार की है। गाड़ी मालिक और उनके साथी औरंगाबाद बिहार के रहने वाले फुलेंद्र सिंह ने उसे राउरकेला ओडिशा से गांजा लदा ट्रेलर की चाभी दिया था। उससे कहा था कि यह माल प्रतापगढ़ पहुंचाना है। गिरफ्तारी वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलनयन दुबे, लिलाशी चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे।

21
1102 views