logo

धरपकड अभियान के तहत छबडा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही 14 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार


जिला पुलिस अधीक्षक जिला बारो राज कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा स्थाई वारन्टी, मफरूर उदघोषित अपराधी/299 द०प्र० सं० में गिरफ्तारी वारन्टी, ईनामी अपराधी, प्रकरण में वान्छितों की गिरफ्तारी, इन्सदादी कार्यवाही एंव एरिया डोमीनेशन्स के सम्बन्ध में चलाए गए 01 दिवसीय विशेष अभियान के तहत श्री विकास कुमार आरपीएस वृताधिकारी वृत छबडा के सुपरविजन में श्री राजेश कुमार खटाना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना छबड़ा के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया उक्त टीमों के द्वारा अभियान को सफल बनाने में प्रभावी कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 16.07.2025 को अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर 14 व्यक्तियों को डीटेन किया गया जिनमें 08 गिरफ्तारी वारन्टीयों, 02 व्यक्ति जो की लम्बित प्रकरण में वान्छित व 04 व्यक्तियों के 126 (2).170 बी०एन०एस०एस० के तहत गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया।

गिरफ्तारी वारन्टी-

लक्ष्मण पुत्र मेहरबान जाति सांसी उम्र 35 साल निवासी लक्ष्मीपुरा थाना छबडा

1 2 राधाबाई पत्नि लक्ष्मण जाति सांसी उम्र 26 साल निवासी लक्ष्मीपुरा थाना छबडा

3 मेनका पत्नि सतीश जाति सांसी उम्र 35 साल निवासी लक्ष्मीपुरा थाना छबडा

4 रघुवीर पुत्र प्रेमनारायण जाति मीणा उम्र 35 साल निवासी ककरवा थाना छबडा

5 रिंकु पुत्र राधेश्याम जाति जाटव उम्र 28 साल निवासी मोती कॉलोनी छबडा थाना छबडा

6 शमशेर पुत्र रईस जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी कसाई मोहल्ला छबडा थाना छबडा

7 विनोद पुत्र रामनाथ जाति मीणा निवासी ककरवा थाना छबडा

8 देवकी नन्दन पुत्र रामगोपाल जाति नागर उम्र 40 साल निवासी एजाज नगर छबडा

धारा 126 (2),170 बी०एन०एस०एस०-

1 विजय सिंह पुत्र शिवरिया जाति कंजर उम्र 43 साल निवासी शंकर कॉलोनी चांचौडा

2 राम पुत्र रामनाथ जाति गुर्जर उम्र 50 साल निवासी कुण्डी थाना छबडा

3 बृजलाल पुत्र माधोलाल जाति धाकड निवासी कडैयावन थाना छबडा

4 आरती शर्मा उर्फ रजनी पुत्री रोशन निवासी बरखेडी जाहगीरबाद म०प्र० हाल छबडा

प्रकरण में वान्छित-

1 अजय पुत्र बबलू जाति कश्यप निवासी शिव कॉलोनी छबडा थाना

2 शाहरूख उर्फ कलीला पुत्र खलील मोहम्मद जाति मुसलमान निवासी कसाई मोहल्ला छबडा

244
7986 views