logo

डोभा ने 19 वर्षीया विवाहित की ली जान, एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी

बरही : डोभा में डूबने से पड़ीरमा निवासी सपना देवी (19 वर्ष) पति पंकज शर्मा की मौत होने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों के अनुसार मृतिका दोपहर करीब 2 बजे घर से शौच के लिए निकली थी. इसी क्रम में घर के 300 फीट की दूरी पर फॉरेस्ट विभाग द्वारा बनाए गए डोभा में डूब गई और काफी देर तक उसी में गिरी रही. इसकी जानकारी तब हुई जब गांव की कुछ महिलाएं बकरी चरा कर घर लौट रही थीं. इसकी सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से उसे डोभा से बाहर निकाल कर अनुमंडलीय अस्पताल लाया. परंतु अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही महिला ने दम तोड दिया. महिला का एक वर्ष पूर्व हीं शादी हुआ था. इस घटना से ग्रामीणों में वन विभाग की लापरवाही को लेकर क्षोभ है. तत्काल प्रशासन से डोभा के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की है. जिससे भविष्य में ऐसी दुखद घटना की पुनरावृत्ति नही हो.

363
6528 views