logo

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेला पुरवा में हुआ साइकिल वितरण का आयोजन

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेला पुरवा संकुल केंद्र मगरोन विकासखण्ड बटियागढ़ में शासन की छात्रा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई कक्षा 6 एवं 9 में 50 बच्चों को निःशुल्क साइकिल दी गई कार्यक्रम की की गरिमामयी उपस्थिति में विद्यालय प्राचार्य श्री के के पटैल एवं समस्त शिक्षकों में श्री संतोष गोस्वामी श्री आर एस गर्ग श्री विजय पटैल श्री मुकेश कुर्मी श्री नोनेलाल साहू श्री नंदकिशोर पटैल ग्राम पंचायत सरपंच श्री नारायण सिंह ठाकुर की उपस्थिति रही कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के चेहरे पर साईकिल पाकर प्रसन्नता झलक रही थी

10
150 views