logo

आगरा के थाना इरतनगर में महिला के पति ने की अपनी पत्नी की हत्या


करोंधना गांव, आगरा। इरादतनगर थाना क्षेत्र के कुर्राचित्तरपुर स्थित गांव करोंधना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की दरांती से गला और पेट काटकर बेरहमी से हत्या कर दी।


मृतका की पहचान पुष्पा उर्फ राधा (32) के रूप में हुई है, जिनकी शादी 14 वर्ष पूर्व बाग खिन्नी निवासी केशव कुशवाहा से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं — 8 वर्षीय बेटी मोनिका, 7 वर्षीय बेटा मोनू और 6 वर्षीय दीपू।


हत्या की रोंगटे खड़े कर देने वाली योजना:
सोमवार शाम, आरोपी केशव ने बच्चों को टॉफी खरीदने भेजा, फिर घर में पत्नी के साथ विवाद किया। बात बढ़ने पर वह फसल काटने वाली दरांती ले आया और पहले पत्नी की गर्दन और फिर पेट पर कई बार वार कर उसकी हत्या कर दी।


हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया।
बच्चों के लौटने पर मां को खून से लथपथ देखकर वे रोने लगे। आसपास के लोगों ने पुलिस और मृतका के मायके वालों को सूचना दी।


मायके पक्ष का आरोप:
मायके पक्ष का आरोप है कि पुष्पा ने पति के अवैध संबंधों का विरोध किया था, इसी वजह से उसकी हत्या की गई। पुष्पा पिछले कुछ महीनों से मायके में रह रही थी, जहां से दो दिन पहले ही केशव उसे माफी मांगकर और अच्छे व्यवहार का वादा कर घर ले आया था।


घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और मायके पक्ष मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया और आरोपी के परिवार से मारपीट की। पुलिस ने किसी तरह हालात काबू में किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


पुलिस जांच जारी, आरोपी फरार
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।


#CrimeNews #AgraMurderCase #DomesticViolence #WifeMurder #Iradatnagar #UPPolice


0
10 views