मैहर ब्रेकिंग न्यूज़
यूनियन बैंक मैहर चपरासी का बड़ा कारनामा सामने आने पर बैंक प्रबंधक ने बड़ा एक्शन लेते हुए चपरासी को किया पद से पृथक मामला मैहर जिले के यूनियन बैंक शाखा से जुड़ा है जहां पर दीपक से नाम का युवक चपरासी के पद पर पदस्थ था कई सालों से एक ही पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग करके किसने और गरीबों से किसान क्रेडिट कार्ड या लोन दिलाने के नाम पर अच्छी खासी मोटी रकम लेटा था जिसका पर्दाफाश कुछ किसानों ने स्थानीय लोगों से बताया जिसकी शिकायत बैंक प्रबंधक महोदय को की गई जिस पर बैंक प्रबंधक महोदय ने बड़ा एक्शन लेते हुए युवक दीपक सेन को पद से पृथक कर दिया अब देखना यह होगा की क्या केवल पद से पृथक करना ही उचित है या की फिर अभी तक जो अनुचित राशि का गण चपरासी द्वारा किया गया है उसे पर भी कोई कार्यवाही होगी कानूनी स्तर पर या सिर्फ कागज पर ही सीमेंट कर रह जाएगी