logo

म.प्र. विद्युत वितरण केंद जबेरा के अंतर्गत ग्राम भाटखमरिया में पकड़े हीटर

म.प्र. विद्युत वितरण केंद जबेरा के अंतर्गत ग्राम भाटखमरिया में चेकिंग के द्वारान घरों में विद्युत का अनधिकृत रूप से चोरी कर हीटर जलाए जा रहे थे जिस कारण आए दिन विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ रहा था ग्राम में टीम में वितरण केंद के कर्मचारी सदस्य अच्छेलाल,गोविंद पटेल,संदीप पटेल,आशिकखान,किशोरसिंह,टीकाराम, अशोक सेन,दीपेश पटेल,संजय साहू द्वारका पटेल,रवि पटेल व अन्य सदस्यों के साथ चैकिंग करने पर पाया की कुछ घरों में विद्युत का अनाधिकृत रूप से उपयोग कर हीटर जलाए जा रहे थे कनिष्ठ अभियंता महेश कुमार महतो द्वारा ऐसे विद्युत चोरों को पकड़ कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है..

32
225 views