Coronavirus: पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का फूल बरसाकर स्वागत
चंदौसी। पार्थ हॉस्पिटल चन्दौसी की टीम द्वारा पुलिस अधिकारियों व सहयोगी स्टाफ का फूल बरसाकर स्वागत किया गया एवं हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. वीरेश सिंह द्वारा पीएम केयर्स फण्ड में 21000 रुपये का चेक दिया गया।
हाॅस्पिटल के चेयरमैन डाॅ. वीरेश सिंह ने कहा कि, ‘कोरोनावायरस की विश्वव्यापी महामारी के चलते लाॅकडाउन के दौरान अपने घर-परिवार से दूर जनता की सेवा में लगे पुलिस कर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।’ उन्होंने पुलिसकर्मियों तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों पर हमला करने वालों की निंदा करते हुए इन लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने की अपील की है।