दो दिनों में वज्रपात से 24 लोगों की मौत
बिहार में वज्रपात से मौत के मामले बीते दो दिनों में तेजी से बढ़े. मंगलवार को ठनके की चपेट में आकर प्रदेश में 9 लोगों की मौत हुई थी. बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी किया है. बुधवार को आंकड़ा और बढ़ा. 15 लोगों की जान एक दिन में वज्रपात से गयी है. यानी बीते दो दिनों में 24 लोगों की मौत वज्रपात से हो गयी.पटना के खुसरूपुर में खेत में काम कर रहे दो लोगों पर ठनका गिर गया और उनकी मौत हे गयी. नालंदा जिले में पांच लोगों की मौत वज्रपात से हुई है. वहीं शेखपुरा में भी आसमान से बिजली गिरी तो एक व्यक्ति की मौत हुई है.गया में दो तो औरंगाबाद के कुटुंबा में एक व्यक्ति की जान वज्रपात से गयी है.बिहार में मानसून फिर से एक्टिव हुआ है. जिससे मौसम का मिजाज बिगड़ा है. लगातार बारिश और आकाशीय बिजली के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. बुधवार को अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी. वैशाली में क्रिकेट खेल रहे दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गयी.