केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद पहुंचे अयोध्या
ब्रेकिंगअयोध्या।केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद पहुंचे अयोध्या। राम लला और हनुमानगढ़ी में किया दर्शन पूजन। राम मंदिर निर्माण का भी किया अवलोकन।जितिन प्रसाद का बयान। मुझे अयोध्या आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भव्य राम मंदिर निर्माण राम लला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के सौभाग्य मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से पूरी अयोध्या नगरी का कायाकल्प हुआ है। यह पूरी देश दुनिया देख रही है। हमारी पुरानी संस्कृति से जुड़ा हुआ अयोध्या धाम है यहां मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।