logo

पीके विश्वविद्यालय शिवपुरी में वेबिनार आयोजित

आर्थिक जागरूकता के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया
शिवपुरी. नगर के पीके विश्वविद्यालय में वित्तीय साक्षरता सलाहकार निकाय उद्यम विशेषज्ञ दिल्ली एनसीआर के संयुक्त तत्वावधान में 'फाइनेंशियल लिटरेसी टू एंपावर योर फ्यूचर विद एसेंशियल मनी मैनेजमेंट' विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का उद्देश्य प्रतिभागियों को आवश्यक धन प्रबंधन कौशल के साथ अपने भविष्य को सशक्त बनाने में मदद करना है। वेबिनार में लगभग 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में तुषार अवस्थी ने आर्थिक जागरूकता के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर पीके विश्वविद्यालय के प्रशासनिक निर्देशक डॉ जेके मिश्रा, प्रोफेसर योगेश चंद्र दुबे, कुलसचिव डॉ दीपेश नामदेव, डीन अकादमिक डॉ ऐमन फातमा, डीन ऑफ फैकल्टी डॉ जितेंद्र मलिक, डीन ऑफ रिसर्च डॉ भास्कर नल्ला, डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर महालक्ष्मी जौहरी, डॉ आशीष विश्वकर्मा, डॉ मनीष कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ कौशल नरेश अमर, डॉ विष्णुकांत वर्मा एवं विश्वविद्यालय के शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ के साथ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

9
224 views