logo

प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ की जिला बैठक संपन्न, नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ सम्मान । जिला अध्यक्ष राकेश सिंह बैतूल


बैतूल। प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला कार्यालय में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनका स्वागत किया।

बैठक में संभागीय अध्यक्ष शिबू विश्वकर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनोद जगताप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीनाथ लोखंडे, जिला महामंत्री कमलाकर तायवाड़े, जिला सचिव रामराव देशमुख, संगठन महामंत्री मनोहर अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष इदरीश विरानी, संदीप वाइकर, जिला मंत्री अल्केश धुर्वे, मनोज तायवाड़े, जिला संयुक्त सचिव पवन मनवर, आठनेर ब्लॉक अध्यक्ष विशाल पिपरोले, मनीष पटया, अनिल परते एवं राहुल चौधरी उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पवैया के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में पत्रकारों के हित में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 27 जुलाई को ग्वालियर में एक भव्य पत्रकार महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं समाधान पर मंथन किया जाएगा।

उन्होंने बैतूल जिले के समस्त पत्रकार साथियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में ग्वालियर चलकर इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनें एवं पत्रकार हित की आवाज को मजबूत करें। बैठक का समापन संगठनात्मक चर्चा और एकजुटता के संकल्प के साथ किया गया।

2
830 views