logo

भक्तिमय माहौल में सरोवर हुये शिक्षक और बच्चे

टी॰एच॰ पब्लिक स्कूल सपना सिनेमा के द्वारा सावन माह के अवसर पर विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता के साथ विद्यालय के बच्चो द्वारा आकर्षक झाँकी निकाला गया ।इस झाँकी को ख़ास बनाते हुये बच्चो ने भगवान शंकर,राम,कृष्ण माता सीता के रूप धारण कर माहौल भक्तिमय बना दिया ।सावन के इस पावन माह में बच्चो द्वारा इस तरह की झाँकी प्रस्तुत करना सराहनीय कार्य है और यह बच्चो को अपने धर्म के प्रति जागरूक करता है ।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य आकृति ,शिक्षिका शान्या,कोमल,अनुष्का,विनीता,रागनी उपस्थित थी ।इस कार्यक्रम का का उद्घाटन दिनेश यादव किया गया ।झाँकी विद्यालय के निर्देशक संतोष कुमार और सचिव डॉ निर्मल कुमार के नेतृत्व में निकाला गया

74
2555 views
  
1 shares