logo

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत अधेड़ महिलाओं को दी जा रही बुनियादी शिक्षा

उदलियावास में उल्लासपूर्वक चल रहा साक्षरता अभियान

संवाददाता - राजूदास वैष्णव

झूंठा रायपुर ब्यावर - उदलियावास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम "उल्लास" के अंतर्गत ग्राम उदलियावास में अधेड़ उम्र की निरक्षर महिलाओं को बुनियादी शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस साक्षरता अभियान का उद्देश्य समाज के उन वर्गों को शिक्षा से जोड़ना है, जो अब तक किसी कारणवश शिक्षित नहीं हो पाए।
कार्यक्रम के तहत महिलाओं को अक्षर ज्ञान, अंक ज्ञान, संख्या गिनती, डिजिटल साक्षरता के साथ-साथ दैनिक जीवन में उपयोगी व्यवहारिक जानकारी जैसे कि बैंकिंग, स्वास्थ्य, और यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।
इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदलियावास के व्याख्याता गोपी किशन रावल, शिक्षक सुरेश दास वैष्णव, शिक्षक रामेश्वर लाल जांगिड़, तथा पंचायत शिक्षक देवी सिंह देवल सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम में लाभान्वित होने वाली महिलाओं में भगवान राम प्रजापत, राधा देवी प्रजापति, कचराई देवी प्रजापत, कमला देवी मेघवाल, संतोष प्रजापति, सुमित्रा मेघवाल, डाली देवी प्रजापति, भरत शर्मा आदि उपस्थित रहे।गांव में चल रहा यह साक्षरता अभियान न केवल शिक्षा की अलख जगा रहा है, बल्कि महिलाओं में आत्मविश्वास और जागरूकता भी बढ़ा रहा है।

9
8577 views