खटखटी पुलिस की सफलता।संदिग्ध नशिले पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार।
खटखटी पुलिस दल ने एक अभियान के तहत दो लोगो को नशिले पदार्थ पोपिस्टो के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी नितुल सैकिया के नेतृत्व और डीएसपी अरुप वैश्य के सहयोग से एस आई जितुमोनी सैकिया ने दल बल के साथ राष्ट्रीय उच्च मार्ग 39 पर नाका चेकिंग के दौरान डिमापुर से आ रहे ट्रक नम्बर JK O2 D2930 की तालासी ली तो गाडी के डेसबोर्ड के अंदर बने गुप्त चैंबर से नशिले पदार्थ पोपिस्टो सो भरे पैकेट बरामद हुए। इस बावत पुलिस ने वाहन चालक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार की पहचान कुलदीप कुमार तथा जसपाल के रुप मे हुई। दोनो होशियार पुर पंजाब के रहने वाले है।जब्त पोपिस्टो का कुल वजन नौ सौ अठारह ग्राम बताया जाता है।