logo

जनकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जय दुर्गा मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में करिवली गांव के विद्यार्थियों को ५०० नोटबुक वितरित – श्री अंकुश लघुशेट्टी जी के जन्मदिन पर प्रेरणादायक आयोजन

करिवली गांव, भिवंडी:
जनकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट एवं जय दुर्गा मित्र मंडल, करिवली गांव के संयुक्त तत्वावधान में, सामाजिक सरोकार के अंतर्गत एक विशेष नोटबुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री अंकुश लघुशेट्टी जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर जिला परिषद स्कूल, करिवली गांव में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट वेंकटेश चिटकेन, भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक श्री अशोक रत्नाकर जी, एवं ग्राम सरपंच श्री संजय नाइक जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके साथ ही जनकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मंगेश लालमनी यादव जी की विशेष उपस्थिति भी कार्यक्रम में रही।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए आवश्यक ५०० नोटबुक का वितरण किया गया। यह पहल शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुई। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखते ही बनता था।

इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण, ग्रामपंचायत सदस्य श्री वैभव पाटिल, कुमार मुकेश झा, श्री पवन यादव, श्री सुमित पाटिल, श्री गणेश गुप्ता, श्री शैलेश तुम्मा, श्री गोविंद कामींवार, श्री गोविंद गुप्ता, श्री दिनेश मोरया, श्री सूरज साव, श्री श्रवण गौंड, श्री शिवपूजन, श्री हेमंत कनौजिया सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों की सक्रिय उपस्थिति रही।

जनकल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य श्री मुकेश चौबे, श्री पी.डी. यादव, श्री धीरेंद्र पाल, श्री रामनारायण सोनी, श्री सत्यनारायण सरोज, कुमार समीर शेख, श्री अजय यादव आदि ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट एवं मित्र मंडल की ओर से यह संकल्प लिया गया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखा जाएगा, जिससे समाज के नन्हें भविष्य को बेहतर आधार मिल सके।

22
526 views