logo

श्री यज्ञ नारायण पाण्डेय स्मारक डिग्री कॉलेज ललालापुर प्रयागराज में आज दिनांक 16/ 7 /2025 को पौधों का रोपण किया गया।

श्री यज्ञ नारायण पाण्डेय स्मारक डिग्री कॉलेज लालपुर प्रयागराज में छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया डिग्री कॉलेज के प्रबंधक श्री करुणा निधान पाण्डेय जी ने अमरूद का पौधा रोपण कर पौधारोपण की शुरूआत किया इसके साथ ही डिग्री कॉलेज के कैंपस में और डिग्री कॉलेज की फील्ड में 2000 पौधों का रोपण किया गया। कॉलेज के प्रबंधक जी ने कहा एक-एक पौधा हमारे लिए एक-एक सांस है पौधे से ही जीवन है सभी छात्रों को उन्होंने समझाया कि आप सभी यह प्रण लीजिए कि आप सभी छात्र अपने घर में कम से कम पांच पांच पौधों का रोपण करेंगे। इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मंगल प्रसाद जी ने भी आमले के पौधे का रोपण किया , मौके पर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर धरणीधर द्विवेदी जी सहित सभी प्रवक्ता गण व सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रधान लिपिक उमाकांत यादव आदि उपस्थित थे।

36
808 views