logo

हाथरस मे हो रहा सड़क निर्माण । परेशानी से मिली लोगों को राहत ।

जनपद हाथरस मे इगलास की ओर जाने वाले मार्ग पर सड़क निर्माण से लाभ मिलने पर लोगो मे एक अलग ही उत्तशाह देखने को मिला है वारिशो के दिनों में यहां इतना पानी भर जाता था कि लोगो का निकलना मुश्किल हो जाता था तथा वारिशो के दिनों में सड़क किनारे बनी दुकाने व घरो में लोगो का आना-जाना एक दुविधा जनक विषय बन गया था सड़क मे गहरे गड्ढे बन गए थे जिसके कारण यातायात वाहनों का भी निकलना मुश्किल हो गया था लोगो की इस समस्या को नजर में रखते हुए माननीय श्री मुख्यमंत्री जी के शाशन में लोगो को इस समस्या से निजात मिला है अतः इंटरलोक ईट से सड़क निर्माण कराया जा रहा है हाथरस की जनता ने बहुत बहुत आभार प्रगट किया है ।

60
163 views