logo

ब्रेकिंग न्यूज़ ईशाक खान पंन्नू पचपदरा/बालोतरा रेवाड़ा सोढा से शिधियों की ढाणी सड़क पर गड्ढे, हादसों का डर

पचपदरा | ग्राम पंचायत रेवाड़ा मैया में कई सालो से ग्रामीणों की माग चल रही है डामीकरण सड़क की अभी तक नहीं बनी सड़क 5 किलोमीटर लंबी मुड़िया *सड़क* पर बारिश के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे यह मार्ग अब हादसों को न्योता दे रहा है। कई सरकारे आई गईं पर नही बनी सड़क चुनाव के वख्त बहुत बड़े बड़े वादे किये जाते है अभी आपकी सड़क सेक्शन हो गईं है बन जाएगी पर चुनाव खत्म होते ही पता नहीं कहा गायब हो जाते ग्रामीण चक्र लगाते लगाते पास साल बीत जाते ग्रामीण खाली हाथ रहे जाते है अभी ग्रामीणों में रोष है। इन गड्ढों के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत इन गड्ढों की मरम्मत कर *डामीकरण सड़क* बनाने की मांग की है।

45
2274 views