logo

मेडिकल कॉलेज कोटा की इमरजेंसी में छत टपकी

कोटा, जिला कोटा राजस्थान के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में स्थित ईसीजी रूम पिछले कई दिनों से टपक रहा है। इस हेतु अस्पताल अधीक्षक द्वारा PWD dept को लिखा जा चुका है किंतु अभी तक कोई पर्याप्त प्रयास नहीं किया गया है। अत: आमजन से संबंधित इस समस्या को प्रशासन शीघ्र सुने और कार्यवाही करे।

66
2372 views