
डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज कक्षा तृतीय से लेकर आठवीं तक की छात्राओं के बीच अंतरसदनीय एकल नृत्य प्रतियोगिता संपन्न हुई
शक्तिनगर/सोनभद्र :-डी ए वी पब्लिक स्कूल खड़िया में आज कक्षा तृतीय से लेकर आठवीं तक की छात्राओं के बीच अंतरसदनीय एकल नृत्य प्रतियोगिता संपन्न हुई l कार्यक्रम का उद्घाटन ए. आर. ओ. यू पी ज़ोन डी/ प्राचार्या श्रीमती संध्या एल पांडेय जी के आशीर्वचन से संपन्न हुआ l ए आर ओ महोदया ने अपने संबोधन में बताया कि साहित्य एवं संगीत की कलाएं व्यक्ति की मौलिक प्रतिभा का परिचय कराती हैंl कला एवं संगीत भाषाओं, संस्कृतियों और सीमाओं से परे है l साथ ही साथ उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि संगीत के बिना जीवन अधूरा है l संगीत ही जीवन को समरसता प्रदान करता है l
एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रत्येक सदन से छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपना हिस्सा लेते हुए अपनी कला प्रदर्शित कर कार्यक्रम को सफल बनायाl कक्षा तृतीय से पांचवी में नंदिनी केसरी अरविंद सदन से जहां तृतीय स्थान पर रही वहीं रितिशा चक्रवर्ती तथा तलारी ऋषिका ने विवेकानंद, श्रद्धानंद सदन से द्वितीय स्थान अर्जित किया तथा मान्या श्रीवास्तव ने दयानंद सदन से प्रथम स्थान अर्जित कर सदन को गौरवांवित किया l
छठवीं से लेकर आठवीं तक में अंशिका सहाय, साची सत्यम दयानंद एवं अरविंदो सदन से जहां तृतीय स्थान पर रही वही गरिमा रानी, आश्का राजभर श्रद्धानंद एवं विवेकानंद सदन से द्वितीय स्थान पर रही तथा प्रिन्सिका सूर्यवंशी ने विवेकानंद सदन से प्रथम स्थान अर्जित कर सदन को गौरवांवित किया l
कार्यक्रम का संचालन मंजु शुक्ला तथा एकल नृत्य इंचार्ज श्रीमती अश्मि शुक्ला, एवं नीतू शेखावत के दिशा निर्देशन में हेड बॉय आदित्य, हेड गर्ल स्वाति तिवारी ने बखुबी निभायाl निर्णायक मंडल की भूमिका में कुलदीप सहाय, अश्मि शुक्ला, इरा गुप्ता ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l तथा राजीव लोचन ने परिनाण|म संग्रह कर तैयार किया l उपस्थित शिक्षक- शिक्षाओं ने एकल नृत्य प्रतियोगिता का अवलोकन कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया l कार्यक्रम सफल तथा पूरी तरह प्रभावी रहा l