logo

मुरम खदान दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी प्रार्थी के द्वारा दी गई शिकायत


दुर्ग:- ग्राम करेली गांव भिभौंरी बेरला मे 11.03.2025 को अमर दास नौरंगे व उसका साथी डामन वर्मा द्वारा शासकीय जमीन को निजी भूमि बताकर कलेक्टर व माइनिंग विभाग 20 दिनों के भीतर परमिशन लाकर देंगे कहकर खान ट्रांसपोर्ट एंड अर्थ मूवर्स संचालक फिरोज खान के साथ 8 लाख रुपए की गई ठगी पीड़ित द्वारा आरोपीगण से बार-बार फोन कॉल व आमने-सामने खदान का परमिशन दिलाने लगातार संपर्क बनाए रखा परमिशन नहीं दिलाने पर रकम वापस करने 8 लाख रुपए का आरोपीगण द्वारा चेक दिया गया वह भी बाउंस हो गया और लगातार पीड़ित को झूठा आश्वासन दिया जा रहा था पीड़ित द्वारा माइनिंग विभाग में पता करने पर उसे पता चला कि वह जमीन जिसका खसरा नंबर 116 रकबा 10.5400 का वास्तविक स्थिति जानना चाहा तो वह शासकीय भूमि जो की जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आता है लेकिन इकरारनामा में करेली गांव की प्रस्तावित भूमि खसरा नंबर 116 को ग्राम पंचायत का प्रस्ताव दिखाकर भूमि को अपना बताया गया लेकिन उक्त भूमि पता करने पर शासकीय निकला जिससे पीड़ित को ठगे जाने की आशंका हुई जिसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की गई।

8
180 views