logo

पत्नी व ससुराल वालों पर रुपये ऐंठने व मारपीट करने का लगाया आरोप

नवगछिया नारायणपुर नवटोलिया के छोटू कुमार ने पत्नी व ससुराल वालों पर रुपये ऐंठने एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने नवगछिया न्यायालय में मुकदमा किया है. जिसमें नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी निवासी पत्नी कृति कुमारी, ससुर प्रकाश कुमार, सास वंदना कुमारी को नामजद आरोपित बनाया है. दायर मुकदमा के अनुसार छोटू कुमार की शादी कृति कुमारी से 31 जनवरी वर्ष 2024 को प्रेम विवाह सभी की राजामंदी से हुआ था. शादी के दो महीना बाद से ही पत्नी व ससुराल वाले रुपये ऐंठना शुरू कर दिया. प्रकाश कुमार रोजगार करने के लिए पीड़ित से दो लाख रुपये कर्ज लिया था. पीड़िता ने अपने पिता से रुपये लेकर आरोपित को दिया. जिसमें पत्नी की सहमति थी. इसके बाद आरोपित पीड़ित व उसके परिजन जान से मारने की धमकी देने लगे. 14 जुलाई को मारपीट की. नवगछिया थाना में केस करने के लिए आवेदन दिया किंतु थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुआ. अंततः पीड़ित ने नवगछिया कोर्ट में मुकदमा दायर किया.

0
16 views