logo

Singrauli – नदी किनारे जंगल में मिला लापता युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम।

सिंगरौली: सरई थाना क्षेत्र के ग्राम गोरा निवासी पुष्पेन्द्र शाह (उम्र 23 वर्ष) जो बीते 6 जुलाई से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता था, उसका शव आज शनिवार को घर से लगभग 4–5 किलोमीटर दूर एक सुनसान जंगल में नदी के किनारे मिला है। शव की पहचान परिजनों द्वारा की गई।

परिजनों के अनुसार पुष्पेन्द्र 6 जुलाई को रात में अपने एक घर से दूसरे घर सोने के लिए निकला था, इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग सका। परिजन व पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, किंतु आज सुबह ग्रामीणों की सूचना पर जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां नदी के किनारे जंगल के युवक का शव देखा गया।

घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। शव की स्थिति और घटनास्थल को देखते हुए ग्रामीणों में कई तरह की आशंकाएं भी व्याप्त हैं।

फिलहाल युवक की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।

292
9589 views