logo

जन्मदिन की अनोखी खुशी मनाई गई

आरा ।महावीर मंदिर, रमना के महंत श्री सुमन पांडेय ने अपनी बेटी पलक का जन्मदिन आरा रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट की पाठशाला में मनाते हुए सामाजिक समानता से वंचित बच्चो के साथ केक काटा और बच्चो को केक खिलाने के साथ भोजन कराया ।आपको बता दे आरा रोटी बैंक पाठशाला एक ऐसी पाठशाला है जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को निःशुल्क शिक्षा के
साथ भोजन कराया जाता है ।महंत सुमन बाबा ने बताया की इन बच्चो के साथ अपनी बेटी का जन्मदिन मनाना मेरी बेटी के लिये सबसे बड़ा उपहार है ।इस मौके पर महंत सुमन पांडेय की पत्नी सहित आरा रोटी बैंक के राजेश कुमार,रवि सहाय,सतीश सिंह उपस्थित थे ।

39
1085 views