logo

ब्रेकिंग अयोध्या। सावन माह में भीड़ को देखते हुए और आने वाले दूसरे सोमवार को लेकर अयोध्या जनपद में डायवर्जन लागू।

ब्रेकिंग



अयोध्या।
सावन माह में भीड़ को देखते हुए और आने वाले दूसरे सोमवार को लेकर अयोध्या जनपद में डायवर्सन लागू, भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे अयोध्या जनपद से, लखनऊ से आने वाले भारी वाहनों को बाराबंकी से डायवर्ट किया गया, गोरखपुर से आने वाले वाहनों को बस्ती से किया गया डायवर्ट,प्रयागराज से आने वाले भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर किया गया डायवर्ट, बाराबंकी से जो बड़े वाहन आ गए थे अयोध्या जनपद की सीमा में, थाना कैंट व कोतवाली नगर एरिया में हाईवे पर लग गया जाम, भारी वाहनों को रायबरेली रोड पर किया जा रहा है डायवर्ट। एनएच 27 का एक लेन हुआ जाम, धीरे-धीरे जाम को खुलवाने का पुलिस कर रही प्रयास, मंगलवार तक रहेगा रूट डायवर्जन, रोडवेज बस और छोटी गाड़ियों पर प्रतिबंध नहीं।

49
518 views
  
1 shares