logo

नवातला-बालोतरा क्षेत्र में झमाझम बारिश से किसानों के खिले चेहरे, पानी की किल्लत से मिली राहत


बालोतरा (राजस्थान) | संवाददाता विशेष

नवातला व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार अच्छी बारिश ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं। लंबे समय से सूखे और पानी की किल्लत से जूझ रहे इस रेतीले इलाके में वर्षा से खेतों की प्यास बुझी है और फसलें लहलहा उठी हैं।


स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि अबु खान ने बताया कि यहां के ग्रामीणों को पीने का पानी तक मोल खरीदकर लाना पड़ता था, लेकिन अच्छी बारिश से अब जल संकट से काफी हद तक राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि फसलों की बढ़त में सुधार हुआ है और आने वाले दिनों में पैदावार बेहतर होने की उम्मीद है।


बारिश से एक ओर जहां किसानों को राहत मिली है, वहीं जलस्तर में सुधार और पेयजल संकट से राहत ने ग्रामीणों के जीवन में नई उम्मीद जगा दी है। ग्रामीणों ने इसे प्रकृति का आशीर्वाद बताया और प्रशासन से वर्षा जल के बेहतर संग्रहण की व्यवस्था करने की अपील की।


26
132 views