वार्ड 49 में हुआ सैनिटाइजेशन, नगर निगम का आभार
वार्ड 49 में हुआ सैनिटाइजेशन, नगर निगम का आभार जताया ।
कोरोना की दूसरी लहर के चलते शुभम जायसवाल (एडवोकेट) जी के कहने पर नगर निगम द्वारा आज वार्ड 49 पुर्वा महावीर दिल्ली रोड में सैनिटाईजेशन कराया। पिछले कुछ दिनो में अधिक संख्या में करोना केस निकले थे । नगर निगम का कोरोना काल में कर रहे कार्य के लियै बहुत बहुत आभार।