logo

नवनियुक्त मनोनीत पार्षद जर्मन सैनी व पवन खानपुर को पटौदी में किया सम्मानित

नवनियुक्त मनोनीत पार्षद जर्मन सैनी व पवन खानपुर को पटौदी में किया सम्मानित

हाल ही मे हरियाणा सरकार ने नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम के मनोनीत पार्षदों के नाम घोषित किए हैं इसी कड़ी में हरियाणा भाजपा सरकार ने पटौदी नगर परिषद से पूर्व प्रधान नगर पालिका पटौदी जर्मन सैनी और पूर्व सरपंच पवन खानपुर को पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के मनोनीत पार्षद घोषित किए हैं जिसको लेकर पटौदी में खुशी की लहर दौड़ रही है इसको लेकर पटौदी के 36 बिरादरी के गणमाननीय लोगों ने दोनों नवनियुक्त पार्षदों को सोल और फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया और उम्मीद जताई है कि नवनियुक्त मनोनीत पार्षद पटौदी की तरक्की के लिए बेहतर कार्य करेंगे इस मौके पर प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, व अल्पसंख्यक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजू खान पटौदी, संतलाल भगत , राजू कुरैशी प्रधान, प्रजापति समाज बाबनी प्रधान जगदीश प्रजापति, फजलदीन, हाजी मास्टर अब्दुल रशीद, इंतजार ठेकेदार, गुलजार खान, इमरान अली, यामीन अली सहित काफी लोग मौजूद रहे

10
234 views