महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिल्ह्याचे सेवानिवृत्त शिक्षक संघ का पथक संसद भवन भेट के लिए दिल्ली मे पहुचे .
महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिल्हा सेवानिवृत्ती शिक्षक संघ का पथक माननीय खासदार निलेश लंके जी के मार्गदर्शन मे अर्थमंत्री माननीय निर्मला सीतारामन से और माननीय शरदचंद्रजी पवार को मिलने के लिए दिल्ली मे निजामुद्दीन रेल्वे स्टेशन परपहुंच गये । सेवानिवृत्त शिक्षक संघ अपने जो शासन से शिकायते है। वो दर्ज करने के लिए माननीय खासदार निलेशलंके जी के मार्गदर्शन में दिल्ली मे पोहच गये है । अपने बहुत सारी समस्या बहोत सालो से फाईल पडी हुई है ।उनकी और जिल्हा प्रशासन, राज्य शासन कोई मार्ग नही निकल रहा है । इस समस्या से परेशान हो कर सेवानिवृत्त शिक्षक ऊअर्थ मंत्री निर्मला सितारमण से मिलणे का निर्णय लिया । की अर्थमंत्री से क्यों न मिले । समस्या लेकर अर्थमंत्री माननीय निर्मला सीतारामन जी को निवेदन पेश करेंगे ।और अपनी मांगे उनके सामने रख देंगे ।