logo

कोसमंदा डीपापारा में बिजली और पानी की समस्या से मोहल्ले में मलेरिया और दस्त होने की संभावना। जिम्मेदार कौन?

छत्तीसगढ़ रायगढ़ जिले में पुसौर ब्लॉक के कोसमंदा डीपापारा मोहल्ले में एक फेस होने से न ही बोरवेल चल रहे हैं और न ही पंखे जिससे लोगों को पानी मिलना दूभर हो गया है। रात में मच्छर और गर्मी से त्रस्त हैं जिससे महिलाओं और छोटे बच्चों को मलेरिया और दस्त होने की संभावना है। इसका जिम्मेदार कौन? यह प्रश्न चिन्ह बना हुआ है। यह समस्या विगत दो वर्षों से बनी हुई है। इस पर संबंधित विभागों को ध्यान देना चाहिए ताकि सुशासन पर भरोसा बरकरार रहे।

67
1846 views