ब्रेकिंग/न्यूज सिद्धार्थनगर एक युवक का डुबने से हुई मौत
सिद्धार्थनगर उसका थाना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गनेरा घाट में कुडा नदी में स्नान करने आए पांच युवकों में से एक युवक का डुबने से हुई मौत। मृतक का पहचान रितिक पुत्र अर्जुन वर्मा उम्र 19 वर्ष जो नौगढ़ इन्दिरा नगर का रहने वाला है।जिसकी सूचना पर उसका थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर डूबे हुए व्यक्ति का खोज बिन जारी किया।लेकिन मौके पर गोताखर दो घंटे बितने के बाद भी नही पहुंच पाए।।सिद्धार्थनगर में गोताखोर और इस्टिमर मौके पर कभी नहीं पहुंच पाती हैं।।हादसा होने के कई घंटे बाद भी नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में सरकार के मन्शे पर पानी फेर रहे हैं।कई बार फोन करने के बाद भी नही संज्ञान लेते हैं शासन प्रशासन।।आने वाले समय में देखना यह है कि सरकार इस रवैए पर क्या करेंगी।।