
*जसनगर से लांबिया का रास्ता प्रशासन ने किया बंद*लूनी नदी उफान पर
*जसनगर से लांबिया का रास्ता प्रशासन ने किया बंद*
*जसनगर में लूनी नदी उफान पर पानी देखने लोगों का उमडा हुजूम*
*स्टेट हाइवे पर रोका यातायात, लगी कतारें*
जसनगर से लांबिया का राष्ट्रीय राजमार्ग 458 रास्ता प्रशासन ने किया बंद । लूनी नदी के अत्यधिक तेज बहाव की वजह से सुरक्षा की दृष्टि से देखते हुए प्रशासन ने जसनगर से लांबिया की तरफ जाने वाले रास्ता को निश्चित कालीन के लिए किया बंद । मौके पर मौजूद जसनगर पुलिस प्रशासन मुस्ताते।
जसनगर में मरुगंगा लूणी नदी उफान पर है। इस बार पानी ने कस्बे की रपट को पार किया है। रपट पर करीब 6 इंच पानी का बहाव चल रहा है। प्रशासन ने लूनी नदी से निकलने वाले स्टेट हाइवे पर आवागमन रोक दिया गया है। इससे दोनो किनारों पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। गत दो दिन से अजमेर, पुष्कर में हुई मुसलाधार बरसात के बाद फिर से लूणी नदी उफान पर ।
लूनी नदी में पानी ने दोपहर पांच बजे रपट को पार किया। पानी की आवक अधिक व वेग तेज होने से पानी लगातार तेजी से आगे बढ रहा है। प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। नदी के दोनों किनारों पर मिट्टी का ढेर लगाकर आवागमन बन्द कर दिया है। रविवार को जसनगर से आनन्दपुर कालु, जैतारण, सोजत, पाली, रास, ब्यावर, भीलवाड़ा, उदयपुर का आवागमन का रास्ता बंद हो गया। नदी तट पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जसनगर पुलिस चोकी प्रभारी राजमल कुमावत एवं सफी मोहम्मद, कमल ने नदी का अवलोकन कर ग्रामीणों को सचेत रहने और पानी के नजदीक नहीं जाने की अपील की। नदी तट पर ग्रामीणों की उमडी भीड से मेला जैसा माहौल बन गया है।