logo

बिना वेरिफिकेशन पीजी में युवक ठहराना पड़ा भारी, संचालक गिरफ्तार


श्रीगंगानगर, 19 जुलाई शहर में हाल ही में हुई फायरिंग घटनाओं के मद्देनज़र पुलिस द्वारा होटल, हॉस्टल व पीजी संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि बिना पुलिस वेरिफिकेशन और आईडी के किसी को भी ठहराना कानूनन गलत होगा।लेकिन 18 जुलाई को पुलिस थाना सदर श्रीगंगानगर की कार्रवाई में आनंद बॉयज पीजी (चक 5E छोटी नाइयांवाला) पर छापा मारकर 4 युवकों को अवैध हथियारों सहित पकड़ा गया। साथ ही 2 अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया। जांच में सामने आया कि पीजी संचालक आनंद कुमार ने युवकों को बिना पुलिस वेरिफिकेशन, बिना आईडी व रजिस्टर संधारण के ठहराया था।इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए प्रकरण संख्या 346/2025 दर्ज कर आरोपी संचालक आनंद कुमार पुत्र ओमप्रकाश (उम्र 28 वर्ष) निवासी वार्ड 11 चक 7 ई छोटी हाल गली न. 03 नज़दीक हनुमान चौक श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच जारी है।

16
842 views