logo

हृदयांश हरीराम यादव "बागी" को राष्ट्रीय समाजवादी मजदूर महासभा में राष्ट्रीय सचिव पद पर नामि

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव के निर्देशन एवं श्री श्याम लाल पाल जी अध्यक्ष समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के संतुति पर बाबा गोविंद साहब की तपोस्थली से सटे हुए ग्राम सभा भगवानपुर मंझरिया में निवास करने वाले सहज व सरल व्यक्तित्व के धनी समाजवादी पार्टी के हृदयांश हरीराम यादव "बागी" को राष्ट्रीय समाजवादी मजदूर महासभा में राष्ट्रीय सचिव पद पर नामित किया गया है। जिनका कल 279 आलापुर विधानसभा के समाजवादी कार्यालय पर स्वागत समाजवादी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।

32
2077 views