logo

"लखनऊ के वार्ड 102 में 12 महीने से खराब पड़ी पानी की टंकी, शिकायतों के बावजूद प्रशासन मौन" "IGRS पर शिकायतें 'स्पेशल क्लोज', DM ने अनुमोदन कर दिया लेकिन जमीन पर आज तक कोई काम नहीं"

वार्ड संख्या 102, खुमैनी गली, मैदान एल एच खान, मौलाना कल्बे आबिद (लखनऊ) में पानी की भारी किल्लत है। इस क्षेत्र की एकमात्र पानी की टंकी मोहर्रम से अब तक (12 महीने) खराब पड़ी है।
स्थानीय निवासी हैदर अब्बास ने पानी की समस्या को लेकर IGRS पर दो बार शिकायत की (40015725027352 और 40015725027356)।
लेकिन अधिकारियों ने बिना स्थल निरीक्षण, बिना संपर्क के झूठी रिपोर्ट लगाई और शिकायत को “स्पेशल क्लोज” कर दिया।
सबसे हैरानी की बात है कि DM लखनऊ ने भी इस क्लोजर को मंज़ूरी दे दी, जबकि मोहल्ले में कोई बोरिंग, मरम्मत या पानी की बहाली का कार्य नहीं हुआ।
स्थानीय पार्षद इफहाम उल्लाह फैज़ से कई बार संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कहा कि “वो इस गली की किसी भी समस्या को नहीं जानते।”
निवासियों का कहना है कि IGRS अब सिर्फ कागज़ी कार्रवाई का पोर्टल बन गया है, जिसमें बिना जमीनी सच्चाई देखे शिकायतों को क्लोज कर दिया जाता है।
🗣️ जनता की मांग:
पुरानी शिकायतों को फिर से खोला जाए
तत्काल पानी की टंकी मरम्मत या बोरिंग करवाई जाए
दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो
DM और नगर निगम इस पर गंभीरता से ध्यान दें
#लखनऊ #पानीकीसमस्या #IGRSघोटाला #DMलखनऊ #जलकलविभाग #AIMA #जनसुनवाई

104
3476 views