
बाबा रामदेव जी मंदिर निहालपुरा में संविधान जागृति मंच दौसा राजस्थान के तत्वावधान में मिटिंग का आयोजन किया गया।
दौसा। राजस्थान में दौसा के सिकंदरा से टोरड़ा बैरावण्डा रोड स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में आज 20 जुलाई 2025 को संविधान जागृति मंच दौसा राजस्थान के तत्वाधान में आराध्य बाबा रामदेव मंदिर निहालपुरा में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
मिटिंग में सबसे पहले बाबा साहब व तथागत गौतम बुद्ध के चरणों में पुष्प अर्पित कर मीटिंग का शुभारंभ किया गया जिसमें संविधान जागृति मंच के उद्देश्य और पूर्व में किए गए कार्य पर विस्तार से चर्चा की गई ।
मंच की अध्यक्ष पिंकी देवी ने कहा कि मंच को और मजबूत हमें करना होगा, और जो मंच के मुहिम है कि हर जन जन तक भारतीय संविधान की जानकारी पहुंचनी चाहिए इस पर हमें लगातार कार्य करना होगा
मंच के कार्य को और मजबूत करने के लिए आज मंच की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
जिसमें निम्न पदाधिकारी को मनोनीत किया गया
जिसमें मंच के सचिव पद पर उगन सिंह जाटव, मिल्कीपुर महुवा, और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सियाराम मीणा बांदीकुई, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र नागर सुमेल कला, सिकंदरा ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र कुमार बैरवा सिकंदरा को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया,
संविधान जागृति मंच की ओर से आराध्य बाबा रामदेव मंदिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि सहकारी समिति अचलपुरा के अध्यक्ष नाथू लाल बैरवा आज की मीटिंग के अध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा रिटायर्ड मैनेजर और अतिथि खैराती लाल बैरवा LIC और लाइफ केयर परिवार संस्था के एम.डी. श्रीमान भागचंद निकटपुरी जी रहे।
मंच की ओर से अतिथियों के द्वारा परिसर में फलदार पौधे लगाए गए
इसके अलावा भागचंद निकटपुरी ने अपने उद्बोधन में संविधान की प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया और संवैधानिक मूल्य समता, स्वतंत्रता, बंधुता और न्याय के बारे में चर्चा करते हुए संवैधानिक अधिकारों को जानने व उनके प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।
समारोह के अंत में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया इस दौरान जी.एस. बरनाला, हरीश ठीकरिया, भागचंद निकटपुरी, वली मोहम्मद खान, उगन सिंह, गिर्राज मोहलाई, पिंकी देवी बैरवा, सियाराम मीणा, एच.एल. भारतीय, मीनाक्षी बैरवा ज्ञानचंद बैरवा, राजेंद्र कुमार बैरवा , अनीता देवी , सोहनलाल सुमेल कला, शीला बरनाला आदि लोग उपस्थित रहे l