logo

सूचना पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज गुम होने की सूचना

मैं, हरिराम यादव, पिता श्री तुलसीराम यादव, निवासी एम.आई.जी. बी-25, बीमा कुंज परिसर, कोलार रोड, भोपाल, यह सूचित करता हूँ कि मेरी एम.बी.ए. की सभी मार्कशीटें एवं डिग्री (Enrollment No. M-2152310515) दिनांक 21/09/2021 को लगभग दोपहर 03:00 बजे जे.के. रोड, मिनाल के पास स्थित स्टार ऑटोमोटिव प्रा. लि. में वेरिफिकेशन के दौरान गुम हो गई हैं।

फोटो कॉपी कराने हेतु पास ही की एक दुकान पर गया था, जहाँ से लौटने के बाद दस्तावेज बैग में नहीं मिले। आसपास एवं उक्त स्थानों पर तलाश करने पर भी दस्तावेज नहीं मिले हैं।

यदि किसी सज्जन को उपरोक्त दस्तावेज मिलते हैं तो कृपया मुझे मोबाइल नंबर 8839922021 पर संपर्क करें अथवा नजदीकी थाना आयोध्या नगर, भोपाल में जमा कराएं।

यह सूचना डुप्लीकेट दस्तावेज प्राप्त करने हेतु प्रकाशित की जा रही है।

प्रार्थी –
हरिराम यादव
निवासी – एम.आई.जी. बी-25, बीमा कुंज परिसर, कोलार रोड, भोपाल
मो. – 8839922021

26
1822 views