logo

भारतीय मानवाधिकार जागृति संगठन चार साल से लगातार घंटाघर पर सिटी पैथोलॉजी के सामने चिकित्सा कावड सेवा शिविर

भारतीय मानव अधिकार जागृति संगठन चार साल से लगातार घंटाघर पर सिटी पैथोलॉजी के सामने चिकित्सा कावर शिवर लगाते आ रहे हैं। जहां पर लगातार अतिथि गन आते हैं और शिवर की प्रशंसा करते हैं। आज चिकित्साक र्शिविर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप राणा जी का आगमन हुआ राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पुंडीर के द्वारा पटका पहनाकर एवं मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया गया उन्होंने संगठन के प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय मानव अधिकार जागृति संगठन हर वर्ष भक्तों की नि:शुल्क सेवाएं करते रहते हैं जो बहुत ही सराहनीय कार्य है। यह कांवड़ियों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं । यह संगठन जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाते रहता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप पुण्डीर, प्रदेश सचिव विनय राणा, राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रकोष्ठ उपमा सिंह, जिला अध्यक्ष अश्वनी सिंह, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ हरप्रीत कौर, जिला उपाध्यक्ष संजय बहल , संदीप चौहान समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

32
2630 views