logo

इकरामुल हक ने ग्रामीण डॉक्टरों को किया सम्मानित

इकरामुल हक ने ग्रामीण डॉक्टरों को किया सम्मानित

किशनगंज:- जन सुराज पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुखिया इकरामुल हक ने ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भट्ठा चौक पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीण डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर करीब 250 ग्रामीण डॉक्टरों को मैनुअल स्फिग्मोमैनोमीटर (BP मशीन) भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुखिया इकरामुल हक ने ग्रामीण डॉक्टरों की सराहना करते हुए कहा, "इन्हें झोलाछाप कहना गलत है। ये वही लोग हैं जो आपात स्थिति में सबसे पहले मदद करते हैं। इनके इलाज से जब हमें राहत मिलती है, तब हम बड़े अस्पतालों का रुख करते हैं।"
जन सुराज पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव सरवर अली ने जदयू पर सीधा निशाना साधा और राजद को ‘परिवारवादी पार्टी’ बताते हुए उसकी नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में अब बदलाव की जरूरत है और जन सुराज इसके लिए एक मजबूत विकल्प बन रहा है।
कार्यक्रम के दौरान ढोल-नगाड़ों और सांस्कृतिक नृत्य के साथ जन सुराज के नेताओं का भव्य स्वागत किया गया। मुख्य रूप से मौजूद नेताओं में जिलाध्यक्ष प्रो. मुसब्बीर आलम, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इकरामुल हक, डा. विजय कुमार, नेहाल अख्तर, ओमप्रकाश चौधरी, रामप्रसाद दास, डा. आर. के. झा और बबन सिंह शामिल थे।
इस संवाद और सम्मान समारोह के जरिए जन सुराज ने यह संदेश देने की कोशिश की कि ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को नकारा नहीं जा सकता और बदलाव की शुरुआत गांव से ही होगी।

14
573 views