logo

बिजली व्यवस्था की अव्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस का सांकरा बिजली ऑफिस घेराव, पूर्व राज्य मंत्री के नेतृत्व में गरजे जनप्रतिनिधि

बिजली कटौती, बढ़ते बिलों और उपेक्षित उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांकरा के नेतृत्व में "बिजली न्याय आंदोलन" के तहत सांकरा बिजली ऑफिस का घेराव किया गया। इस आंदोलन की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री माननीय राजा देवेंद्र बहादुर सिंह ने की। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा,
“जनता को अंधेरे में रखना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस हर घर की रोशनी और हक़ की लड़ाई लड़ने को तैयार है। यह केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं, जन अधिकार का प्रश्न है।”

आंदोलन में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि कश्यप, जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान, पूर्व जनपद सदस्य डॉ. हेमंत कौशिक, युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हितेश विशाल, , चंद्रमणि सिदार (सरपंच, ढाबाखार) महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णिमा चौहान उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए रवि कश्यप ने कहा,
“आज ग्रामीण जनता बिजली के लिए संघर्ष कर रही है। बिजली कंपनी जवाबदेह नहीं है, समस्याएं अनसुनी की जा रही हैं। यह आंदोलन सरकार को जगाने का प्रयास है – अब गांव-गांव से आवाज़ उठेगी।”
रवि कश्यप के 24 बिंदुओं पर आधारित विस्तृत संबोधन में उन्होंने बिजली बिल की विसंगतियों, लो-वोल्टेज, ट्रांसफार्मर की कमी, और ग्रामीण इलाकों की अनदेखी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

जिला पंचायत सदस्य मोक्ष प्रधान ने कहा,
“यह आंदोलन केवल सांकरा का नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ के गांवों की आवाज़ है। कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है। हम सड़क से सदन तक जनहित की लड़ाई को जारी रखेंगे।”

इस आंदोलन में बसना विधानसभा क्षेत्र से भी कई वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे, जिन्होंने एकजुटता दिखाते हुए स्थानीय कांग्रेस कमेटी को समर्थन दिया और आंदोलन को मजबूती प्रदान की।

कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बसना के अध्यक्ष विजय साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमसागर पटेल, टिकेश्वर पटेल,दिलबाग सिंह छाबड़ा, सतपत सिदार, पुष्पराज नेताम, सुनील प्रधान, वीरेंद्र प्रधान, उमाकांत प्रधान, अंकित छाबड़ा, प्रवीण प्रधान, सुनील भोई, प्रशांत पंडा, भूषण तांडी, मेम बाई नेताम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सरपंचगण, जनपद सदस्य, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस के प्रतिनिधि शामिल रहे।

बिजली ऑफिस परिसर जन आक्रोश से गूंज उठा।
“हर जोर-जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है” – इस उद्घोष से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज़ों ने एकजुट होकर बिजली विभाग को चेतावनी दी कि यदि मांग पूरा न हुआ, तो अगला पड़ाव रायपुर होगा।

कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे "बिजली न्याय आंदोलन" का यह पड़ाव न केवल सांकरा क्षेत्र में, बल्कि पूरे ज़िले में व्यापक असर छोड़ गया है। आंदोलन की सफलता से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने आगे भी इसी तरह जनहित में संघर्ष जारी रखने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हेमंत कौशिक ने किया।अंत में सहायक यंत्री और तहसीलदार को राजयपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

0
0 views