logo

तिलौथू में पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ आक्रोश मार्च, बर्खास्तगी की उठी मांग 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी

तिलौथू में पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ आक्रोश मार्च, बर्खास्तगी की उठी मांग

24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी

तिलौथू, रोहतास ।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक मैकू राम के खिलाफ सोमवार को जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और स्थानीय लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला। यह रैली समाजसेवी योगेंद्र कुशवाहा एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व में निकाली गई। मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने “मैकू राम चोर है”, “भ्रष्टाचारियों को शिक्षा विभाग बर्खास्त करो” जैसे नारे लगाए और शिक्षा विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की। समाजसेवी योगेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप हैं, इसके बावजूद अब तक विभागीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा अवकाश पर रहने के बावजूद मैकू राम सोमवार को विद्यालय पहुंचकर नवपदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक से मारपीट कर रहे हैं, जो न केवल शिक्षा व्यवस्था बल्कि प्रशासन की निष्पक्षता पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे। आक्रोश मार्च के दौरान लोगों में भारी नाराजगी देखी गई और सभी ने शिक्षा विभाग से निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की।

0
10 views