श्रीबालाजी कालड़ी में क्रिकेट प्रतियोगिता हुई आज सम्पन्न
श्रीबालाजी
कालड़ी ग्राम में शहीद उमाराम भांभू की स्मृति में 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुई, जिसमें आस-पास के 25 गांवों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेता टीम अलाय और उपविजेता कालड़ी रही। समापन पर सरपंच बालाराम गोदारा, समाजसेवी दुर्गा राम शर्मा, भंवर लाल पूर्व सरपंच, सुदामा राम जाणी पंचायत समिति सदस्य, अनिता जाजड़ा, दीपाराम, लिखमाराम भांभू, पुरखाराम, गुणपाल, सोहन राम घटियाला, लेखराज, राकेश व शहीद परिवार के सदस्य मौजूद रहे। विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।