logo

जेई और लाईन मैन की पिटाई

नरही बलिया: जिले के नरही थाना अंतर्गत लड्डूपुर गांव में चेकिंग करने गए जेई संतोष कुमार , लाईन मैन रजनीश कुमार सिंह और उपेन्द्र पटेल को कुछ ग्रामीणों ने पीट दिया। सूचना मिली थी कि बसंतपुर विद्युत उपकेंद्र के लड्डूपुर गांव में बिना कनेक्शन के कुछ लोग तार खींच कर मोटर चला रहे हैं। इस बात की चेकिंग करने जेई संतोष कुमार, लाइनमैन रजनीश सिंह और उपेन्द्र पटेल गांव में पहुंच गए। इस दौरान बिजली कटौती को लेकर कुछ ग्रामीणों से विवाद हो गया।जिसके उपरांत ग्रामीणों ने उक्त तीनों विद्युत कर्मियों को पीट कर घायल कर दिया। जेई संतोष कुमार ने लड्डूपुर निवासी योगेंद्र यादव और अमरजीत यादव सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

20
43 views
2 comment  
  • Abdul Rahim Javed Ahmed Shah

    Ya number do

  • Abdul Rahim Javed Ahmed Shah

    @wajid ansari ....aap se baat kr na hai @9768147101 pr call karo